खंडेला हादसे में दो परिवारों की अगली पीढ़ी खत्म, ढाढ़स बंधाने पहुंचीं रुक्क्षमणी कुमारी

सामोद/जयपुर। सीकर के खंडेला में हुए सड़क हादसे में सामोद के दो भाईयों के परिवार पर कहर बरपाया। दोनों परिवारों की अगली पीढ़ी पूरी खत्म हो गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाने कांग्रेस नेता रुक्क्षमणी भी पहुंचीं। उन्होंने यहां हर संभव मदद करने का अश्वासन दिया। 







बुधवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। उन्होंने ट्वीट किया, 'खंडेला-पलसाना मार्ग पर हुए भयावह सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ सदस्य सहित नौ लोगों का काल कवलित होना मन को अत्यंत विचलित करने वाला है; आज सामोद, चौमूं पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।'


पूनियां ने एक माह का वेतन दिया

पूनियां ने बताया, प्रदेश भाजपा पीड़ित परिवार के सहयोग के लिए तत्पर है; चौमूं विधायक श्री रामलाल जी शर्मा ने अकाउंट खोलकर क्राउडफंडिंग के जरिए पीड़ित परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें मैंने भी 1 माह का वेतन दिया है। मेरी राज्य सरकार से गुजारिश है कि शासकीय प्रयासों एवं सामाजिक चेतना के जरिए उचित प्रयास करें जिससे इस तरह की सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए। 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने