आज से राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शीतकालीन छुटि्टयां, नए साल में खुलेंगे स्कूल

जयपुर। राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में 25 दिसंबर यानी रविवार से शीतकालीन अवकाश शुरू हो गया है। सरकारी स्कूलों के साथ अधिकांश प्राइवेट स्कूलों में भी इसी के साथ सर्दी की छुटि्टयां शुरू हुई हैं। हालांकि इस बार छुटि्टयां नए साल के जश्न के बाद भी जारी रहेंगी। इस बार शीत कालीन अवकाश 31 दिसंबर तक न होकर 5 जनवरी तक होंगे।


राजस्थान में स्कूल 6 जनवरी 2023 को खुलेंगे

राजस्थान के पिछले कुछ सालों से सर्दी का प्रकोप एक जनवरी के बाद देखने को मिल रहा है। ऐसे में राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग ने इस बार शीतकालीन अवकाश 5 जनवरी तक घोषित किए गए हैं। यानी अब स्कूल 6 जनवरी 2023 को खुलेंगे। 

सरकारी शिक्षकों को 27 दिसंबर तक स्कूल आना होगा

राजस्थान के जिन सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक सीधी परीक्षा के सेंटर रखा गया है, उन स्कूलों में 27 दिसंबर तक उन शिक्षकों को स्कूल आना होगा। ये वो शिक्षक होंगे जिनकी ड्यूटी वीक्षक, सुपरवाइजर अथवा ऑब्जर्वर के रूप में लगाई गई है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने