Bicycle Reflector: साइकिल खरीदते समय इन 10 रिफ्लेटर्स को जरूर देखें...

जयपुर। साइकिल चलाते समय किसी भी हादसे बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं। इनमें सबसे खास सावधानी या आवश्यक चीज़ है, साइकिल में रिफ्लेक्टर लगा होना। लेकिन रिफ्लेक्टर के लगे होने के साथ ही रिफ्लेक्टर को साफ रखना भी बेहद जरूरी है। इसके साथ ही रात के समय साइकिल चलाने से बचें। संभव हो तो रात में हल्के रंग के या रोशनी में चमकने वाले कपड़े पहनें। हाथ छोड़ कर साइकिल न चलाएँ। दाएं बाएं मुड़ने, रुकने या सड़क के दूसरी ओर जाने के लिए पहले इशारा दें और यातायात देख कर अगला कदम उठाएं। दूसरे वाहन को पकड़ कर साइकिल न चलाएं। दोस्तों के साथ सड़क पर झुण्ड बना कर चलने की बजाए एक के पीछे एक लाइन में चलें। नई साइकिल खरीदते समय देखें कि उसमें निचे बताए ये 10 रिफ्लेक्टर लगे हैं या नहीं, देखें...

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने