जयपुर, 9 सितम्बर। आगामी 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस के सफल आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि आयोजन को प्रभावी और सार्थक बनाने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मीट में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाए।
महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर होंगे संवाद सत्र
मुख्यमंत्री ने बताया कि एक दिवसीय इस आयोजन के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, पर्यटन और उद्योग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में उन प्रवासी राजस्थानियों और विशेषज्ञों को जोड़ा जाएगा जिन्होंने इन क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है। इसके साथ ही नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर व्यापक निवेश आकर्षित करने की रणनीति पर काम किया जाएगा।
"पंचगौरव" पर लघु फिल्म और सम्मान समारोह
मुख्यमंत्री शर्मा ने निर्देश दिए कि आयोजन के दौरान राजस्थान के पंचगौरव पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की जाए ताकि प्रवासी राजस्थानी अपने जिले और मिट्टी से भावनात्मक रूप से जुड़ सकें। इसके अतिरिक्त, सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले प्रवासी राजस्थानियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
सितंबर से नवंबर तक मीट की श्रृंखला
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस से पहले सितंबर और अक्टूबर में हैदराबाद, सूरत और कोलकाता में राष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मीट आयोजित की जाएंगी। वहीं नवंबर में अंतर्राष्ट्रीय मीट होगी। उन्होंने इन आयोजनों की समयबद्ध और सघन तैयारियों के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन का उद्देश्य प्रवासी राजस्थानियों को राज्य के विकास से जोड़ना और निवेश के नए अवसर प्रदान करना है।