पेपर लीक करने वाले मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण की गर्लफ्रेंड प्रियंका बिश्नोई जयपुर में गिरफ्तार, कुल 18 फर्जी मार्कशीट मिलीं

जयपुर: पुलिस थाना करणी विहार की गठित टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर उदयपुर में जो नकल गिरोह पकड़ा है। इसमें मास्टर माइंड भूपेन्द्र सारण और उसके भाई गोपाल के प्लॉट पर भी नकल से संबंधित विभिन्न विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्रियां व मार्कशीट का कारोबार चल रहा है। मंगलवार को जयपुर पुलिस ने दबिश देकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें भूपेंद्र की गर्लफ्रेंड प्रियंका बिश्नोई भी शामिल हैं।




करणी विहार पुलिस ने 5 को गिरफ्तार किया

थानाधिकारी करणी विहार लिखमाराम और गठित टीम ने मंगलवार को प्लॉट नं. 67- सी रजनी विहार हीरापुरा पहुंच कर दबिश देकर चैक किया। वहां से 5 व्यक्ति मिले। इनमें 1. एलची सारण पत्नी भूपेन्द्र सारण, 2. इन्दुबाला पत्नी गोपाल सारण, 3. मोटाराम पुत्र पुरखाराम, 4. दिनेश कुमार खींचड पुत्र जालाराम और रमेश कुमार खीचड़ पुत्र भागीरथ को गिरफ्तार किया गया।



पुलिस थाना मानसरोवर ने गर्लफ्रेंड प्रियंका को अरेस्ट किया

 जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस ने इस मामले में भूपेंद्र सारण की प्रेमिका प्रियंका बिश्नोई पुत्री केशाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। किरायेदार रूप में म.नं. 37 गीतांजली कॉलोनी मानसरोवर जयपुर में रह रही थी। पुलिस ने मुखबीर से प्राप्त सूचना पर उदयपुर में जो नकल गिरोह पकड़ा है मास्टर माइंड भूपेन्द्र सारण की प्रेमिका प्रियंका बिश्नोई के प्लॉट पर भी नकल से संबंधित चीजें मिली हैं। वहां विभिन्न विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्रियां व मार्कशीट का कारोबार चल रहा था।


प्रेमिका के पास कई मार्कशीट, फर्जी दस्तावेज

प्रियंका बिश्नोई के पास 9 मार्कशीट श्रीनगर की इंस्टीट्यूट ऑफ एज्यूकेशन एण्ड वॉकेशनल ट्रेनिंग बडगांव जम्मू-कश्मीर की 3 मार्कशीट हिमालय यूनिवर्सिटी ईटानगर अरुणाचल प्रदेश की, 8 मार्कशीट नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फायर एण्ड सेफ्टी इंजीनियरिंग नागपुर की व 2 मार्कशीट OPUS UNIVERSITY CHURU की फर्जी मिली है जिस पर प्रियंका बिश्नोई से पूछताछ करने पर उसने यह डिग्रियां व फर्जी मार्कशीट उसके प्रेमी भूपेन्द्र सारण व उसके भाई गोपाल बिश्नोई द्वारा तैयार कर उसके पास रखना व उसके बताये अनुसार रुपये लेकर उन लोगों द्वारा व स्वयं के द्वारा बेचना बताया इस पर प्रियंका उर्फ पिंकी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर पुलिस थाना मानसरोवर द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। मंगलवार को गिरफ्तार सभी छह लोगों से पुलिस ने कुल 18 मार्कशीट जब्त की हैं।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने