अगस्त में मिलने वाली है जयपुर को बड़ी सौगात, सोडाला एलिवेटेड रोड होगी स्टार्ट

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर की सबसे बड़ी एलीवेटेड रोड अगस्त में तैयार होने जा रही है। अगले महीने ही इसे आमजन के लिए शुरू किया जा सकता है। अम्बेडकर सर्किल से शुरू होकर सोडाला तिराहे तक बन रही इस एलीवेटेड रोड पर का एक हिस्सा अजमेर रोड एलीवेटेड रोड से कनेक्ट किया गया है। इस एलिवेटेड रोड के बनने से जयपुर में 22 गोदाम, हवा सड़क, सोडला तिराहा पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी। अभी अम्बेडकर सर्किल से 22 गोदाम सर्किल, हवासड़क होते हुए सोडाला सब्जी मंडी पहुंचने में करीब 20 से 25 मिनट का समय लगता है। इस एलिवेटेड के बनने के बाद महज 10 मिनट में यह सफर पूरा हो जाएगा।


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने