Rajasthan Day: अल्बर्ट हॉल म्यूजियम पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या


राजस्थान दिवस समारोह के तहत बुधवार शाम को अल्बर्ट हॉल म्यूजियम पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित हुई. इसमें मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी शिरकत की. उनके साथ राजस्थान दिवस समारोह की मुख्य अतिथि भूटान की राजमाता आशी दोरजी वांग्मो वांगचुक भी मौजूद रहीं.

सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत छुग्गे खान के राजस्थान जोश बैण्ड द्वारा दी गई प्रस्तुतियों से हुई. छुग्गे खान ने केसरिया बालम आओ नी....तथा अन्य लोक गीतों की प्रस्तुति दी।


इसके बाद अन्तर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर बीबी रसेल द्वारा ‘हैण्डमेड इन राजस्थान अ ट्रिब्यूट टू बाड़मेर’ फैशन शो के माध्यम से बाड़मेर की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए खादी परिधानों को प्रस्तुत किया गया.


म्यूजिक कन्सर्ट में गायक मोहित चौहान ने अपने प्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुति दी.

कार्यक्रम में पर्यटन, कला एवं संस्कृति राज्यमंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा, मुख्य सचिव ओ.पी. मीना, अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन एन.सी. गोयल, मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद की सदस्य  मीरा महर्षि एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने