ये घटना दो दिन पहले रविवार को मुंबई के विद्या विहार रेलवे स्टेशन की है. यहां युवती अपनी 8 माह की बेटी को लेकर ट्रेन से कूद गई. युवती का नाम मोनिका वैती (21) है। इस घटना मोनिका को सिर में गहरी चोटें आई हैं. जबकि बेटी काव्या के हाथ में भी हल्का फ्रेक्चर आया है. पूरा मामला कुर्ला जीआरपी देख रही है.
महिला और उसकी बेटी रात 11:45 बजे ट्रेक के बीच में घायल अवस्था में पड़ी मिली थी. उसे जीआरपी ने राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया.

बता दें कि मोनिका को दो दिन बाद यानी मंगलवार को भी होश नहीं आया है और चिकित्सकों ने उसकी हालत स्थिर लेकिन चिंताजन बताई है.