#जयपुर #राजस्थान जयपुर की लड़कियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाते हुए सीएस रिजल्ट में शानदार सफलता हासिल की है. जून 2015 में हुई कंपनी सचिव परीक्षाओं की ऑल इंडिया मेरिट में 6 लड़कियों ने जगह बनाई है. इनमें पायल ने 54.88 अंकों के साथ जयपुर चैप्टर को टॉपर किया है.
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कंपनी सचिव संस्थान(ICSI) की ओर से कंपनी सचिव प्रोफेशनल प्रोग्राम (पुराने और नए पाठ्यक्रम) और एग्ज़िक्युटिव प्रोग्राम जून 2015 परीक्षा के परिणाम मंगलवार को जारी किए गए.
more on: http://hindi.news18.com/news/rajasthan/company-secretaries-results-announced-payal-tops-the-jaipur-chapter-622237.html
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कंपनी सचिव संस्थान(ICSI) की ओर से कंपनी सचिव प्रोफेशनल प्रोग्राम (पुराने और नए पाठ्यक्रम) और एग्ज़िक्युटिव प्रोग्राम जून 2015 परीक्षा के परिणाम मंगलवार को जारी किए गए.
