जवाहर कला केन्द्र में 26 को छैल बिहारी का गायन, 27 को ‘‘द पोर्ट्रेट’’

जयपुर 24 दिसम्बर। जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में नियमित कार्यक्रम गुरूवारीय संगीत संध्या के तहत 26 दिसम्बर, 2013 को सायं 6.30 बजे प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के वरिष्ठ गायक कलाकार छैल बिहारी वर्मा मीरा, सखी श्याम, मलूक दास, कबीर, शुकदेव दास आदि की रचनाओं की प्रस्तुति से श्रोताओं को भक्ति रस से सराबोर करेंगें इनके साथ सितार-हरिहर शरण भट्ट, तबला-प्रेम प्रकाश शर्मा, वायलिन-चन्द्र प्रकाश, बासुरी - डॉ. बी.एल.शर्मा गायक कलाकार छैल बिहारी वर्मा को संगीत विरासत में मिला। 

आपने संगीत की शिक्षा पिता स्वर्गीय देवी लाल संगीतज्ञ से ली, जो कि मन्दिर श्री मदन मोहन जी, करौली की संगीत परम्परा के संवर्धक रहे। इसी श्रृंखला में संगीताचार्य शुकदेव दास तथा अपने नाना स्वर्गीय मोहन लाल (जयपुर वालों) से आपने संगीत की बारीकियां सीखी।

वर्मा का भक्ति संगीत से ज्यादा लगाव रहा है। आप दूरदर्शन, आकाशवाणी से बी-हाई ग्रेड प्राप्त कलाकार है। आपने दिल्ली, मुम्बई, जयपुर, सवाई माधोपुर, चितौड़, आकाशवाणी केन्द्रों पर प्रस्तुतियां दी है। आप पूर्वी राजस्थान के कैला 

माता के लोक भजन लांगुरिया से भी पहचान रखते है। इन्हें लांगुरिया में सिद्धहस्त होने के कारण ''लोक रंग श्री'' से सम्मानित भी किया गया है। वर्मा ने भजनों को शास्त्रीय रागों व लोक धुनो में भी समन्वित करने का प्रयास किया है। 


फ्राइडे थियेटर नाटक ''द पोर्ट्रेट'' का मंचन 


 जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में नियमित कार्यक्रम फ्राइडे थियेटर के तहत 27 दिसम्बर, 2013 को सायं 6.30 बजे ख्यातनाम लेखक 'ओ हेनरी' द्वारा लिखे नाटक ''द पोटेर्ªट'' का मंचन किया जायेगा। नाट्य रूपान्तरण एवं निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी राजेन्द्र सिंह पायल ने किया है। प्रवेश प्रतिव्यक्ति रू. 40 के टिकट से होगा।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने