आरटेट-2013 स्थगित, 5.5 लाख प्रभावित


जयपुर। विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में रोजगार की आस लगाए बैठे युवाओं के लिए बुरी खबर है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आगामी 29 दिसम्बर कोआयोजित होने वाली आरटेट परीक्षा स्थगित कर दिया है। 

बोर्ड ने परीक्षा को स्थगित करने के पीछे नेट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को बताया गया है। जबकि परीक्षा के स्थगन के पीछे चुनावी नतीजों को भी माना जा रहा है। हालांकि,बोर्ड की ओर से इस दिशा में कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। 


उल्लेखनीय है कि टेट के लिए अब तक 5.50 लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं। और आगामी शिक्षा भर्तियों को लेकर टेट का यह एग्जाम महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

आगामी परीक्षा तिथि तय नहीं

शिक्षा विभाग ने 29 दिसम्बर को होने वाले टेट एग्जाम के लिए नई तिथि की घोषणा नहीं की गई है। जानकारों के अनुसार टेट की आगामी तिथि 2 से तीन महीने आगे खिसक सकती है। 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने