क्रिकेट के मैदान पर सचिन के टॉप-15 यादगार प्रदर्शन

1. पाकिस्तान के खिलाफ 98 रन की पारी

वर्ष 2003 में सेंचुरियन में सईद अनवर ने शतक जमा कर इस वल्र्ड कप मैच में पाकिस्तान का स्कोर 273 पहुंचा दिया था। बाद में सचिन ने मैच की जिम्मेदारी कंधों पर उठाते हुए अख्तर की गेंदों की धुलाई की। हालांकि सचिन दो रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकी यह आतिशी पारी ने यूनिस खान की 12 रातों की नींद छीन ली।

2. पाकिस्तान के खिलाफ 136 रन की पारी

पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में वर्ष 1999 में 271 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया को केवल सचिन का सहारा था आर इस मैच में सचिन ने बेहतरीन 136 रन की पारी भी खेली। हालांकि वसीम अकरम, वकार यूनिस और सक्लेन की गेंदों का सामना करते हुए सचिन को पीठ की दर्द की शिकायत हो गई लेकिन उन्होंने बे्रस पहन कर बल्लेबाजी करना जारी रखा। सचिन के आउट होते ही टीम धराशाही हो गई। मैच में हारने के बावजूद सचिन की यह लाजवाब पारी थी।

3. इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 103 रन की पारी

मुंबई में आतंकी हमले के बाद चेन्नई में वर्ष 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जमा कर सचिन ने एक बार फिर लोगों की क्रिकेट में रूचि बढ़ा दी। मैच की दूसरी इनिंग्स में इंग्लैंड ने 387 रन का लक्ष्य दिया था जिसे सचिन ने युवराज के साथ मिलकर पूरा किया और जीत दर्ज की।

4. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200 रन की नाबाद पारी

सचिन ने 2010 में ग्वालियर में सईद अनवर और चार्ल्स कोवंट्री के 194 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 200 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दौरान सचिन ने 25 चौके और तीन छक्के  जमाए।

5. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 169 रन की पारी

केप टाउन में 1997 में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज टीम इंडिया पर भारी पड़ रहे थे। 60 के स्कोर पर ही लगभग आधी टीम पवेलियन लौैट चुकी थी, जब सचिन और मोहम्मद अजहरूद्दीन ने मोर्चा संभाला। सचिन ने 169 रनों की लाजवाब पारी खेली लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके।

6. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 241 रनों की पारी

सिडनी में वर्ष 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान जब सचिन ने शतक जड़ा तो टीम में खुशी की लहर दौड़ गई, लेकिन जब सचिन ने इसके बाद दोहरा शतक लगाया तो यह समझते देर नहीं लगी कि आज वे यहां नया इतिहास रचने आए हैं। सचिन ने नाबाद 241 रनों की पारी खेली और सीरीज बराबर करवा ली।
7. वेस्ट इंडीज के खिलाफ 117 रन की पारी

यह वो दिन था जब मास्टर ब्लास्ट ने पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क ओवल में सर डॉन ब्रैडमैन का 29 टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा था। सचिन ने यहां शानदार 117 रनों को पारी खेली थी। इस मैच में सचिन, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने मिलकर रनों का अंबार लगा दिया था जिसे वेस्ट इंडीज की टीम दो इनिंग्स में भी छू नहीं पाई थी और भारत ने मैच 37 रनों से जीत लिया था।

8. श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 104 रनों की पारी

1993 में कोलंबो में खेली गई इस इनिंग्स ने भारत को 1986 के बाद विदेशी धरती पर पहली जीत दिलाई थी। यह मैच इसलिए भी अहम था क्योंकि इसमें नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन दोनों ने ही शतक लगाया था।


9. पाकिस्तान के खिलाफ 194 रनों की नाबाद पारी

यूं तो वर्ष 2004 में मुल्तान में तिहरा शतक जडऩे वाले वीरेंद्र सहवाग को मुल्तान का सुल्तान कहा जाता है, लेकिन इसी मैच में सहवाग के गुरू सचिन ने भी नाबाद 194 रन शानदार पारी खेली थी। इस दौरान सचिन और उनके फैन्स पाकिस्तान की धरती पर सचिन के पहले दोहरे शतक का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सौरव गांगुली की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे राहुल द्रविड़ ने इनिंग्स डिक्लेयर कर दी। उनके इस फैसले ने न सिर्फ सचिन को झटका दिया बल्कि उनके फैन्स को भी निराश कर दिया।

10. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 155 रन की पारी

चेन्नई सचिन की बड़ी पारियों का हमेशा से ही गवाह रहा है। यहां वर्ष 1998 में सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के पसीने छुड़वाते हुए नाबाद 155 रन की पारी खेली थी। इस पारी से टीम इंडिया को तीन मैच की सीरीज में 1-0 की लीड मिली।

11. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रन की नाबाद पारी

सिडनी में 2007-08 में खेली गई सीबी सीरीज में सचिन की यह लाजवाब पारी भला कौन भूल सकता है। भारत 87 पर तीन विकेट खो चुका था, जब सचिन रोहित शर्मा का साथ देने क्रीज पर उतरे और मैच का रूख बदल दिया।

12. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 रन की पारी

1998 में शारजाह में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में सचिन की इस पारी को "डेजर्ट स्टॉर्म" का नाम दिया गया। सचिन की 143 रनों की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को भी हिला कर रख दिया। सचिन ने तीन दिनों में दो शतक जमाए और भारत ने सीरीज जीत ली।

13. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रन की पारी

वर्ष 2009 में हैदराबाद में खेले गए पांचवें वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन ने 175 रन की पारी खेली। भारत को 350 रनों का पीछा करना था और सचिन टीम को जीत के बेहद करीब ले आए, लेकिन उनके आउट होने के साथ ही भारत यह मैच हार गया।

14. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 114 रन की पारी

युवा सचिन ने पर्थ में भी अपनी काबलियत का लोहा मनवाया जब 1992 में यहां उन्होंने 114 रन की पारी खेली। उस समय एक डिस्प्ले पर लिखा गया था कि यह छोटा लड़का एबी (एलेन बॉर्डर) के रन से ज्यादा रन जमा करने वाला है, और कुछ ही सालों में सचिन ने यह सच कर दिखाया।


15. इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 119 रनों की पारी

सचिन ने 1990 में ओल्ड ट्रैफोर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 119 रनों की यादगार पारी खेली थी। इस मैच में दोनों टीमों ने कुल छह शतक जमाए थे, जिसमें 17 वर्षीय सचिन का पहला शतक भी शामिल है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने